केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट बनाने की अनुमति अडानी ग्रुप को

खबर शेयर करें 👉

केदारनाथ धाम को सुविधाजनक और तेज़ पहुंच से जोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने 4,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट के निर्माण की अनुमति अडानी ग्रुप को दी है। यह रोपवे गौरीकुंड से केदारनाथ तक लगभग 13 किलोमीटर लंबे मार्ग को जोड़ेगा, जिससे श्रद्धालुओं की यात्रा समय में भारी कमी आएगी। परियोजना पूरी होने पर कठिन पर्वतीय मार्ग की चुनौती आसान होगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यह विश्व के सबसे ऊँचे रोपवे प्रोजेक्ट्स में शामिल होगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ पहुंचेगा।