जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा 17 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी श्री गोविन्द बल्लभ जोशी व श्री के.एस. रावत के पर्यवेक्षण में सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वालों व ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
थाना डीडीहाट में ग्राम आड़ेगांव, बलगाड़ी में पिता-पुत्र के बीच संपत्ति विवाद के चलते मारपीट व गाली-गलौच की सूचना पर थानाध्यक्ष हरीश सिंह कोरंगा व उ0नि0 प्रियंका मौनी मौके पर पहुंचे। समझाने के प्रयास विफल होने पर खीम राम व भाष्कर प्रसाद को धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया।
थाना झूलाघाट क्षेत्र में हरीश चन्द्र जोशी द्वारा सरेआम उत्पात मचाने पर थानाध्यक्ष दिनेश चन्द्र सिंह की टीम ने उसे धारा 170 बीएनएसएस के तहत हिरासत में लिया।
मिशन मर्यादा अभियान के अंतर्गत व ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कुल 59 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।