पिथौरागढ़। सड़क हादसों की रोकथाम और यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए जनपद पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक गोविन्द बल्लभ जोशी और के.एस. रावत के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत ड्रिंक एंड ड्राइव और शांति भंग करने वालों पर कार्रवाई की गई।वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चला रहे विपिन चन्द्र जोशी निवासी न्वाल अस्कोट को गिरफ्तार कर उसका वाहन सीज किया। वहीं थाना बेरीनाग पुलिस ने शांति भंग करने पर गौरव सिंह निवासी गणाई गंगोली को बीएनएसएस की धारा 172 में गिरफ्तार किया।इसके अलावा, जिलेभर में चलाए गए सघन चेकिंग और मिशन मर्यादा अभियान के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने एवं सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने पर 124 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।जनपद पुलिस ने साफ किया है कि सड़क सुरक्षा और शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
पिथौरागढ़ पुलिस की सख्ती: ड्रिंक एंड ड्राइव में 2 गिरफ्तार, 124 लोगों पर कार्रवाई
