उधम सिंह नगर। पिछले माह “आई लव मोहम्मद” मुद्दे पर काशीपुर में हुए उपद्रव के बाद प्रशासनिक सख्ती तेज हो गई है। जांच के दौरान अलीखां वार्ड में 348 अवैध राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं।
प्रशासनिक जांच में सामने आया कि एसएफवाई श्रेणी के 26, पीएचएच श्रेणी के 310 और एएवाई श्रेणी के 12 राशन कार्ड अपात्र पाए गए। इस वार्ड में कुल 1459 राशन कार्डों की जांच की गई थी।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि अलीखां वार्ड में रहने वाले अधिकांश लोग मुस्लिम समुदाय से हैं और उनमें से कई उत्तर प्रदेश की सीमा पर भी रहते हैं। इस वजह से वोटर लिस्ट और आधार कार्ड की प्रामाणिकता पर संदेह जताया गया है।
एडीएम पंकज उपाध्याय ने बताया कि अभी यह जांच केवल एक वार्ड की हुई है, आगे अन्य क्षेत्रों में भी राशन कार्ड, पते और दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
उधर, एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि सीमांत जिला होने के कारण कई लोग दोनों राज्यों की सुविधाओं का लाभ लेने के साथ-साथ राज्य सीमा का अपराध के लिए भी दुरुपयोग करते हैं।