आधार सेवाएं होंगी पूरी तरह डिजिटल, नया ऐप लॉन्च से पहले ही 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड

खबर शेयर करें 👉

आधार से जुड़ी सेवाओं को सरल और पूरी तरह डिजिटल बनाने के लिए UIDAI जल्द नया आधार मोबाइल ऐप लॉन्च करने जा रहा है। 27 से 30 जनवरी के बीच आधिकारिक लॉन्च की तैयारी है। ट्रायल फेज लगभग पूरा हो चुका है और इस दौरान ही एंड्रॉयड यूजर्स द्वारा 50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जा चुके हैं। ऐप के जरिए नाम, पता, ई-मेल और मोबाइल नंबर अपडेट करना आसान होगा। सबसे बड़ी सुविधा मोबाइल नंबर बदलने की है, जिसे फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए पूरा किया जा सकेगा। इसके लिए 75 रुपये का ऑनलाइन शुल्क लिया जाएगा। ऐप में क्यूआर कोड व कॉन्टैक्ट कार्ड जैसी नई फीचर भी उपलब्ध कराए