आधार PVC कार्ड महंगा, UIDAI ने फीस ₹50 से बढ़ाकर ₹75 की

खबर शेयर करें 👉

आधार यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। UIDAI ने PVC आधार कार्ड बनवाने की फीस में सीधा ₹25 की बढ़ोतरी कर दी है। अब PVC कार्ड के लिए ₹50 की जगह ₹75 देने होंगे। UIDAI के अनुसार मैटेरियल, प्रिंटिंग व सुरक्षित डिलीवरी की लागत बढ़ने के चलते यह फैसला लिया गया है। नई फीस 1 जनवरी 2026 से लागू हो गई है। PVC आधार कार्ड एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह प्लास्टिक कार्ड होता है, जो टिकाऊ होता है और आसानी से खराब नहीं होता। फीस बढ़ोतरी के बाद अब यूजर्स को ऑनलाइन आवेदन के दौरान यही शुल्क देना होगा।