धारचूला मुख्यालय से 58 किलोमीटर दूर जयकोट निवासी पर 35 वर्षीय युवक पर तीन भालुओं ने शुक्रवार को अचानक हमला कर दिया।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सर पर गंभीर चोट आ गई। मिली जानकारी के अनुसार
जयकोट निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र धनपति 35 वर्ष गांव के ही लंकारी तोक जा रहे थे। लंकारी के पास जंगल में अचानक तीन भालुओं ने उनके ऊपर अचानक हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। नजदीकी रूंग के स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि घायल की गंभीर अवस्था को ध्यान में रखते हुए हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा गया है।
भालुओं के बढ़ते हैं हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है ग्रामीणों ने वन विभाग से उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
तीन भालुओं के हमले में गंभीर रूप से घायल,युवक को हेली से किया गया रेस्क्यू।
