विशेष समुदाय का युवक तीन युवतियों संग आपत्तिजनकहालत में पकड़ा, भीड़ ने की पिटाई – रेप की एफआईआर दर्ज

खबर शेयर करें 👉

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में सोमवार देर रात शर्मनाक घटना सामने आई। वार्ड नंबर तीन स्थित एक घर में विशेष समुदाय का युवक तीन युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। जानकारी मिलते ही मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आरोपी को भीड़ से छुड़ाया और हिरासत में ले लिया।

घटना की सूचना पर वार्ड सभासद धर्मवीर सहित मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे। बताया गया कि आरोपी तसलीम उर्फ सोनू, निवासी काठगोदाम, देररात तीन युवतियों (हल्द्वानी निवासी) को लेकर वार्ड तीन के वसीम नामक व्यक्ति के घर पहुंचा था। मोहल्ले वालों का आरोप है कि आरोपी अक्सर यहां लड़कियां लेकर आता था।

घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जुट गए, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने तुरंत कई थानों की फोर्स मौके पर भेजी और हालात पर नियंत्रण पाया।

वार्ड सभासद की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीनों युवतियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। देर रात 12 बजे शुरू हुआ हंगामा सुबह करीब चार बजे तक चलता रहा। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है।