उत्तराखंड में ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत 25 ढोंगीबाबा गिरफ्तार, एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल

खबर शेयर करें 👉

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है।

इनमें एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है, जो साधु का भेष धरकर लोगों को धार्मिक ठगी का शिकार बना रहा था।

सरकार ने यह विशेष अभियान ढोंगी साधु-संतों के गिरोहों पर लगाम लगाने और प्रदेश में धार्मिक आस्था के नाम पर हो रहे अपराधों को रोकने के लिए शुरू किया है।

पुलिस की यह कार्रवाई राज्यभर में फर्जी बाबाओं के खिलाफ सख्त रुख का संकेत है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।