8वां वेतन आयोग लागू होने परवेतन-पेंशन में 30-34% बढ़ोतरी संभव

खबर शेयर करें 👉

केंद्र सरकार के 44 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को जल्द बड़ी राहत मिल सकती है। 8वें वेतन आयोग को लेकर चर्चा तेज है, और वित्तीय सलाहकार संस्था एम्बिट कैपिटल का अनुमान है कि इसके लागू होने पर वेतन और पेंशन में 30-34% की बढ़ोतरी संभव है।

विशेषज्ञों का मानना है कि नया वेतनमान जनवरी 2026 से प्रभावी हो सकता है। अगर यह लागू होता है तो लाखों कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और बाजार में उपभोक्ता खर्च भी बढ़ेगा। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।