हिमाचल में अब तक बादल फटने की 19घटनाओं में 82 की मौत, 269 सड़कें बंद

खबर शेयर करें 👉

हिमाचल प्रदेश में मौसम का कहर लगातार जारी है। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। 20 जून से 6 जुलाई के बीच राज्य में बादल फटने की 19 घटनाएं हो चुकी हैं। इस दौरान 23 बार बाढ़ और 19 बार भूस्खलन हुआ है। अब तक बारिश, बाढ़, लैंडस्लाइड और बारिशजनित सड़क हादसों में 82 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में 269 सड़कों पर यातायात पूरी तरह बंद है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं, लेकिन लगातार बारिश से स्थिति और गंभीर हो रही है।