पिथौरागढ़ जिले में “जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार” कार्यक्रम के तहत आयोजित बहुद्देशीय शिविर में शासन–प्रशासन ने एक ही छत के नीचे जनता को त्वरित सेवाएँ उपलब्ध कराईं। न्याय पंचायत मूनाकोट में आयोजित शिविर की अध्यक्षता जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई ने की। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से प्रमाण पत्र वितरण, राजस्व सेवाएँ, सामाजिक सुरक्षा, कृषि, उद्यान, स्वास्थ्य, आयुष, पशुपालन, मत्स्य, डाक, आपदा प्रबंधन और श्रम सेवाओं से लोगों को तत्काल लाभ दिया गया। शिविर में 812 लोगों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 721 लाभार्थी विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए। 93 शिकायतों में से 77 का मौके पर निस्तारण किया गया। विधायक बिशन सिंह चुफाल सहित जनप्रतिनिधियों ने इस पहल को जनता तक सीधे लाभ पहुँचाने का प्रभावी माध्यम बताया। जिलाधिकारी ने आगामी शिविरों के व्यापक प्रचार एवं अधिकारीयों की अनिवार्य उपस्थिति के निर्देश दिए।
‘एक छत के नीचे शासन–प्रशासन’: बहुद्देशीय शिविर में 721 लाभार्थी हुए लाभान्वित
