पिथौरागढ़ में 6वें राज्य वित्त आयोग की बैठक सम्पन्न, विकास योजनाओं पर रखे गए महत्वपूर्ण सुझाव

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़ में 6वें राज्य वित्त आयोग की जिला स्तरीय बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त मुख्य सचिव एन. रवि शंकर ने की। आयोग सदस्य पी.एस. जंगपांगी और डॉ. एम.सी. जोशी भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद, सभी ब्लॉक प्रमुख, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष दीपिका बोहरा, उपाध्यक्ष दीपिका चुफाल तथा ब्लॉक प्रमुखों ने आयोग अध्यक्ष व सदस्यों को पौधे का गमला और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान जिला पंचायत में चल रहे विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं का प्रस्तुतीकरण भी किया गया।

अध्यक्ष रवि शंकर ने वित्तीय संसाधनों के पारदर्शी एवं परिणाम-केंद्रित उपयोग, तकनीक आधारित योजनाओं और केंद्र–राज्य समन्वय को मजबूत बनाने पर जोर दिया। जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय आवश्यकताओं व बजट संबंधी सुझाव प्रस्तुत किए, जिन पर आयोग ने सकारात्मक अनुशंसा का आश्वासन दिया।