पिथौरागढ़ में 6वें राज्य वित्त आयोग की बैठक सम्पन्न —मास्टर प्लान @2045, शहरी विकास और स्व–राजस्व बढ़ाने पर जोर

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़ में 6वें राज्य वित्त आयोग की जिला स्तरीय बैठक आयोग अध्यक्ष सेवानिवृत्त मुख्य सचिव एन. रवि शंकर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मेयर कल्पना देवलाल ने आयोग सदस्यों का स्वागत किया। बैठक में शहरी विकास, स्व-राजस्व बढ़ाने, तकनीक आधारित टैक्स कलेक्शन और केंद्र–राज्य योजनाओं के बेहतर समन्वय पर जोर दिया गया। दोनों नगरों के लिए GIS आधारित मास्टर प्लान @2045 की आवश्यकता पर प्रमुख चर्चा हुई। सिटी बस सेवा, नई सार्वजनिक लाइब्रेरी, पिरुल ब्रिकेटिंग और SHG सशक्तीकरण जैसे मुद्दों पर भी विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।