जन-जन के द्वार शिविर में 63 शिकायतों का मौके पर समाधान

खबर शेयर करें 👉

सरकार की पहल “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के तहत पिथौरागढ़ जिले की 64 न्याय पंचायतों में लगातार शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को मूनाकोट विकास खंड की मर्सोली न्याय पंचायत में राजकीय इंटर कॉलेज आठगांवशिलिंग में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास आशीष पुनेठा ने की। शिविर में दर्जाधारी गणेश भंडारी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

शिविर में राजस्व, ग्राम्य विकास, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यान, पशुपालन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सहित अनेक विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। अधिकारियों और कर्मचारियों ने लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और मौके पर ही आवेदन भरवाकर पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ा।

शिविर में करीब 575 लोगों ने भाग लिया, जबकि 601 लोगों को वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन, जॉब कार्ड, परिवार रजिस्टर, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया। इस दौरान कुल 75 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 63 का तत्काल समाधान कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजा गया।

जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क, बिजली लाइन, स्मार्ट मीटर, आंगनबाड़ी केंद्र और पंचायत भवन निर्माण से जुड़ी समस्याएं रखीं। परियोजना निदेशक ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को जल्द समाधान के निर्देश दिए। शिविर के समापन पर उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को शिविरों की जानकारी देने और योजनाओं का लाभ दिलाने की अपील की।