जनपद पिथौरागढ़ में मंगलवार को 54वां विजय दिवस पूरे सम्मान और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशीष भटगांई, मेयर कल्पना देवलाल और कर्नल करम सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। अधिकारियों, पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिजनों ने पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि 1971 की 13 दिवसीय विजय भारतीय सैन्य शक्ति और बलिदान का जीवंत प्रमाण है। उन्होंने युवाओं से देशभक्ति, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
पिथौरागढ़ में गौरव व श्रद्धा के साथ मनाया गया 54वां विजय दिवस
