महिला के कब्जे से 5 लीटरकच्ची शराब बरामद, गिरफ्तार

खबर शेयर करें 👉

“मिशन मर्यादा” अभियान के तहत कोतवाली जौलजीबी पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग व ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम—हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल ललित कुमार, चालक महेश सिंह बोरा एवं महिला होमगार्ड सरिता द्वारा खेडा मार्ग पर चेकिंग के दौरान ग्राम दूतीबगड़ निवासी विमला देवी, पत्नी अशोक सिंह के कब्जे से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। महिला को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।