स्काउट्स का 44वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

खबर शेयर करें 👉

स्काउट्स के पूर्व सैनिकों ने श्रेष्ठ होटल में 44वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सूबेदार मेजर (से.नि.) कैप्टन श्याम सिंह कार्की का स्वागत संगठन के उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर (से.नि.) रमेश सिंह महर ने किया। सूबेदार मेजर (से.नि.) होशियार सिंह ने यूनिट के इतिहास पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पूर्व सैनिक प्रकाश पांडे को स्काउट्स परिवार की ओर से सम्मानित किया गया तथा 30 वर्ष की सैन्य सेवा पूर्ण करने पर सूबेदार मेजर (से.नि.) महेश पांडे का माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम संचालन सूबेदार मेजर महर ने किया। मौके पर देव सिंह सोन, महेंद्र सिंह, मान सिंह सहित कई पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। इस दौरान सभी पूर्व सैनिक हम छू कुमैया गानों की धुन पर जमकर थिरके।