पिथौरागढ़ चार विकासखंडों की 418 पोलिंगपार्टियां सकुशल लौटीं, मतपेटियाँ स्ट्रॉन्ग रूम में सील

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के द्वितीय चरण के तहत जनपद के विण, मुनाकोट, बेरीनाग और गंगोलीहाट विकासखंडों की कुल 418 पोलिंग पार्टियों ने मतदान कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया है। सभी टीमें अपने-अपने विकासखंड मुख्यालयों पर सकुशल लौट आई हैं। प्राप्त मतपेटियों को प्रेक्षक की उपस्थिति एवं पुलिस सुरक्षा में स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखा गया, जिसे नियमानुसार सील कर दिया गया है।