पिथौरागढ़-त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के द्वितीय चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों का प्रस्थान चरणबद्ध रूप से प्रारंभ हो गया है। 26 जुलाई को विकासखंड मुनाकोट एवं बेरीनाग में P-2 के अंतर्गत कुल 14 पोलिंग पार्टियां सकुशल अपने गंतव्यों तक पहुंचीं।
वहीं, आज 27 जुलाई को P-1 के अंतर्गत कुल 404 पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं, जिनमें विकासखंड बिण से 102, मुनाकोट से 95, बेरीनाग से 88 तथा गंगोलीहाट से 133 पार्टियां सम्मिलित हैं।
द्वितीय चरण में कुल 418 मतदान दलों द्वारा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान संपन्न कराया जाएगा। प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया सफलता पूर्वक संपन्न हो सके।