पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग क्षेत्र में रविवार रात तेंदुए ने एक चार वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया। घटना बरसायत के डुगरिया गांव की है, जहां बच्ची टॉयलेट करने बाहर निकली थी। अचानक तेंदुए ने झपट्टा मारा, जिससे बच्ची के पैर में गहरे जख्म हो गए। उसकी चीख सुनकर दादी मौके पर पहुंचीं और शोर मचाया, जिससे तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। घायल बच्ची को तुरंत सीएचसी बेरीनाग ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। गांव में तेंदुए की दहशत फैली हुई है।
बेरीनाग में तेंदुए का हमला, 4 वर्षीय बच्ची घायल — दादी के शोर मचाने पर बची जान
