दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट की जांच में कार के स्वामित्व को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस Hyundai i20 कार में धमाका हुआ, उसके 2014 से अब तक चार बार मालिक बदल चुके थे।
कार को पहले सलमान ने खरीदा था, जिसके बाद यह देवेंद्र, सोनू और अंत में तारिक के पास पहुंची। हालांकि, इन सभी बदलावों की जानकारी सरकारी रिकॉर्ड्स में अपडेट नहीं की गई थी, जिससे जांच एजेंसियों को कार के असली ट्रेल का पता लगाने में मुश्किलें आईं।
लाल किले ब्लास्ट में इस्तेमाल कार के 4 मालिक बदल चुके थे, 2014 से अपडेट नहीं हुए थे रिकॉर्ड्स
