31st पार्टी के शौक ने पहुंचाया हवालात, पिथौरागढ़ पुलिस ने शातिर बैटरी चोर को दबोचा

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़ में 31 दिसंबर की पार्टी के लिए पैसे जुटाने का प्लान एक युवक को जेल पहुंचा गया। 30 दिसंबर को एचोली निवासी रविन्द्र सिंह की गाड़ी से बैटरी चोरी होने की सूचना पर पिथौरागढ़ कोतवाली में बीएनएस की धारा 305/317(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर गठित टीम ने तकनीकी व मैनुअल इनपुट्स के आधार पर आरोपी भूपेन्द्र सिंह बोहरा (निवासी अमकोड़ा, गंगोलीहाट) को गिरफ्तार किया और चोरी की बैटरी बरामद की। आरोपी ने पूर्व में भी कई बैटरियाँ चोरी करने की बात कबूल की है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।