थाईलैंड में 300 साल का बारिश रिकॉर्ड टूटाः 10 राज्यों में भीषण बाढ़

खबर शेयर करें 👉

थाईलैंड में हुई अत्यधिक बारिश ने पिछले 300 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। देश के दस राज्यों में भीषण बाढ़ की स्थिति बन गई है। कई इलाकों में 24 घंटे के भीतर 300 से 500 मिमी तक बारिश दर्ज की गई, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया। सबसे ज्यादा नुकसान सोंगखला प्रांत के हाट याई शहर में हुआ है, जहां बड़े पैमाने पर जलभराव से लोग घरों में फंस गए हैं। रेस्क्यू टीमें लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम कर रही हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।