प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY)–4 के तहत उत्तराखंड के 2645 गांवों को सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता बनाए रखते हुए तेजी से निर्माण करने के निर्देश दिए हैं। पिथौरागढ़ जैसे दुर्गम क्षेत्रों में सड़क निर्माण से इंटरनेट कनेक्टिविटी भी सुनिश्चित की जाएगी। पहले चरण में 1370 किमी लंबाई की 212 सड़कों की डीआरपी स्वीकृत हो चुकी है और इन पर निर्माण कार्य जारी है।
उत्तराखंड के 2645 गांव जुड़ेंगे सड़कों से,PMGSY-4 के तहत काम तेज
