अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाए जा रहे रामायण पार्क में रावण की 25 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, यह प्रतिमा भगवान राम और रावण के बीच हुए युद्ध दृश्य को दर्शाएगी। पार्क का निर्माण गुप्तार घाट के पास किया जा रहा है। इसमें रावण के साथ भगवान हनुमान, सुग्रीव, विभीषण और अंगद की प्रतिमाएं भी लगाई जाएंगी, जिससे रामायण काल की झलक पर्यटकों को देखने को मिलेगी।
अयोध्या के रामायण पार्क में लगेगी रावण की 25 फीट ऊंची प्रतिमा
