20 साल पुरानी मांग पूरी होगी: उत्तराखंड में फिर शुरू होगा बंदोबस्त, सीएम धामी का बड़ा ऐलान

खबर शेयर करें 👉

उत्तराखंड वासियों की पिछले दो दशकों से लंबित बंदोबस्त (भूमि सर्वेक्षण) की मांग अब पूरी होने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित राज्य स्तरीय रैतिक परेड के दौरान इस संबंध में बड़ा ऐलान किया।

सीएम धामी ने कहा कि राज्य की संपूर्ण कृषि भूमि का अगले 5 वर्षों में फेज वाइज सर्वेक्षण कर बंदोबस्त कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2004 के बाद प्रदेश में बंदोबस्त की प्रक्रिया को रोक दिया गया था, जिस पर किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया।

अब सरकार इस ऐतिहासिक कदम के जरिए राज्य के किसानों और भूमि मालिकों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान करने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फैसला प्रदेश के विकास और पारदर्शी भूमि व्यवस्था की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।