मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक 20 वर्षीय महिला ने एकसाथ चार बच्चों को जन्म देकर सभी को चौंका दिया। महिला ने एक बेटे और तीन बेटियों को जन्म दिया है। बीएमओ डॉक्टर सुदेश नागवंशी के अनुसार, प्रसव सातवें महीने में होने के कारण सभी नवजातों का वजन कम है। दो बच्चियों का वजन 600-600 ग्राम, तीसरी बच्ची का 550 ग्राम और बेटे का वजन 400 ग्राम बताया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक यह मामला बेहद हाईरिस्क था, लेकिन समय पर इलाज और चिकित्सकीय देखरेख से मां सुरक्षित है। नवजातों को विशेष निगरानी में रखा गया है।
20 वर्षीय महिला ने एमपी में एकसाथ 4 बच्चों को दिया जन्म
