पिथौरागढ़ पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वाहन चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहन सीज कर दिए। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी व सीओ के.एस. रावत के पर्यवेक्षण में चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान कोतवाली जौलजीबी क्षेत्र में सौरभ कुमार और थल क्षेत्र में लक्ष्मण राम को शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा गया। इसके अलावा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग के तहत ट्रैफिक नियम उल्लंघन व मिशन मर्यादा अभियान के अंतर्गत कुल 144 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
ड्रिंक एंड ड्राइव में 2 गिरफ्तार — पिथौरागढ़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, 144 पर भी चला मिशन मर्यादा चेकिंग का डंडा
