देश में जीवित हैं 13,212 स्वतंत्रतासेनानी, केंद्र सरकार से पा रहे पेंशन

खबर शेयर करें 👉

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बी. संजय कुमार ने जानकारी दी है कि देश में फिलहाल 13,212 स्वतंत्रता सेनानी जीवित हैं, जिन्हें नियमित रूप से पेंशन दी जा रही है। ये सभी स्वतंत्रता सैनिक सम्मान योजना (एसएसएसवाई) के तहत लाभ प्राप्त कर रहे हैं। अब तक इस योजना के अंतर्गत कुल 1,71,689 स्वतंत्रता सेनानियों को पेंशन दी जा चुकी है। मंत्री के अनुसार, 9,778 दिवंगत स्वतंत्रता सेनानियों की विधवाओं को भी इस योजना के तहत पेंशन मिल रही है। योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित है।