उत्तराखंड के 12 फीसदी किशोर अवसादसे ग्रसित, लड़कियों में ज्यादा मामले

खबर शेयर करें 👉

राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण की सर्वेक्षण रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि उत्तराखंड के 12 प्रतिशत किशोर अवसाद से पीड़ित हैं, जिनमें लड़कियों की संख्या लड़कों से अधिक है। रिपोर्ट के अनुसार बच्चों और किशोरों में मानसिक समस्याओं की रोकथाम के लिए नियमित स्क्रीनिंग और मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की आवश्यकता है। विशेषज्ञों ने आशा, आंगनवाड़ी, पीएचसी और सीएचसी स्तर पर मानसिक विकारों की पहचान के प्रशिक्षण की सिफारिश की है। यह अध्ययन दून मेडिकल कॉलेज और निमहांस के सहयोग से तैयार किया गया।