सोमनाथ पर गजनवी हमले के 1000 वर्ष: PM मोदी बोले—आक्रमणकारी धूल हुए, आस्था आज भी अडिग

खबर शेयर करें 👉

सोमनाथ मंदिर पर महमूद गजनवी के हमले के 1000 साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लेख के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि सोमनाथ पर हमला मानव इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक था, क्योंकि यह मात्र एक मंदिर नहीं, बल्कि भारत की सभ्यता, संस्कृति और आस्था का अटूट प्रतीक है। पीएम मोदी ने लिखा कि अतीत के आक्रमणकारी आज इतिहास की धूल बन चुके हैं, जबकि सोमनाथ आज भी मजबूती से खड़ा है। उन्होंने कहा कि घृणा विनाश का कारण बनती है, जबकि आस्था सृजन और शक्ति का प्रतीक है।