माउंट एवरेस्ट के तिब्बत हिस्से में एक शक्तिशाली बर्फीले तूफान ने हज़ार से अधिक पर्वतारोहियों को मुश्किल में डाल दिया है। जानकारी के अनुसार, यह तूफान पर्वत के पूर्वी ढलान के पास आया, जहां बड़ी संख्या में पर्वतारोही फंस गए। अब तक लगभग 350 पर्वतारोहियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है, जबकि बाकी के लिए बड़े पैमाने पर बचाव कार्य जारी है।
चीन की स्टेट मीडिया ने रविवार को बताया कि हिमालयी क्षेत्र में इस मौसम के दौरान इतना भीषण बर्फीला तूफान आना बेहद दुर्लभ माना जाता है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अचानक बदले हालात के कारण हालात गंभीर हो गए हैं।
राहत और बचाव दलों ने पर्वतारोहियों को सुरक्षित निकालने के लिए हेलिकॉप्टर और स्नो-रेस्क्यू टीमों को तैनात किया है। वहीं, कई पर्वतारोहियों के लापता होने की भी आशंका जताई जा रही है।