जनपद पिथौरागढ़ में जौलजीबी पुलिस ने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से 10 वर्षीय गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बालक बलधार क्षेत्र में अकेला घूम रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने बालक को सुरक्षित संरक्षण में लेते हुए आसपास के थानों को सूचना प्रसारित की। जांच में पता चला कि बालक की गुमशुदगी थाना बलुवाकोट में दर्ज थी। बालक नेपाल से धारचुला पुल के माध्यम से भारत आकर रास्ता भटक गया था। जौलजीबी और बलुवाकोट पुलिस के समन्वय से बालक को उसके पिता श्री कलक बहादुर को सौंपा गया।
10 वर्षीय गुमशुदा बालक सकुशल मिला, जौलजीबी व बलुवाकोट पुलिस की सतर्कता से टली अनहोनी
