भारत और अमेरिका ने 10 वर्षीय रक्षा ढांचा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बैठक के बाद यह ऐतिहासिक समझौता संपन्न हुआ। हेगसेथ ने बताया कि यह समझौता क्षेत्रीय स्थिरता और सुरक्षा के लिए एक मजबूत आधार बनेगा। इसके तहत दोनों देशों के बीच समन्वय, खुफिया और तकनीकी सहयोग को और सुदृढ़ किया जाएगा। यह समझौता हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रक्षा साझेदारी को नई दिशा देगा।
भारत-अमेरिका के बीच 10 वर्षीय रक्षा ढांचा समझौता, रणनीतिक सहयोग को नई दिशा
